logo-image

किसी को भी गंदगी पसंद नहीं है, फिर भी इससे दूरी क्यों नहीं?: पीएम मोदी

स्वच्छ भारत मिशन की दूसरी वर्षगांठ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में भारत स्वच्छता सम्मेलन (इंडोसैन) का उद्घाटन किया।

Updated on: 30 Sep 2016, 12:14 PM

नई दिल्ली:

'स्वच्छ भारत सप्ताह' के तहत शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में इंडोसैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बजट से नहीं सोच और संकल्प से आती है स्वच्छता।' पीएम ने पूछा कि किसी को भी गंदगी पसंद नहीं है, फिर भी हम इससे दूर क्यों नहीं हैं? आपको बता दें की 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। पीएम ने कहा हम सब गंदगी किसी को पसंद नहीं होती, लेकिन कोई इसे दूर करने की हिम्मत नहीं करता। गंदगी के प्रति नफरत का माहौल होना चाहिए।

लाइव अपडेट्स:-

बजट से नहीं सोच और संकल्प से आती है स्वच्छता: पीएम मोदी

संसद में स्वच्छता पर चर्चा की जाए: : पीएम मोदी

किसी को भी गंदगी पसंद नहीं है, फिर भी इससे दूरी क्यों नहीं?: पीएम मोदी

स्वच्छ भारत अभियान ने बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी जड़ें जमाई हैं: प्रधानमंत्री मोदी

गंदगी देखते ही हमारा मन अस्वस्थ हो जाना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत स्वच्छता समारोह में बोल रहे हैं पीएम मोदी