/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/modi-70.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावी अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के आगरा से की. इस दौरान पीएम 3907 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 2014 लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर कुल 80 में से 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आगरा के कोठी बाजार मैदान में पीएम मोदी ने रैली को सम्बोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं.' विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ - सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है.'
आयुष्मान योजना पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके अंतर्गत पूरे देश में करीब दस हज़ार गरीब हर रोज़ अपना इलाज करवा रहे हैं.
PM Modi in Agra: Within 100 days only, around 7 lakh poor people have been treated or are being treated in hospitals under Ayushman Bharat Yojana, which is also called 'Modi Care' by the people. pic.twitter.com/QqRDNkOei4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2019
GST पर बोलते हुए पीएम ने कहा, 'GST कोई अलग से लगाया गया टैक्स नहीं है बल्कि पहले जो आप सभी सामान पर या सेवाओं पर दर्जनों टैक्स देते थे, उनको समेटकर कम कर दिया गया है.' इसके बारे में बताते हुए पीएम ने कहा, 'पहले बहुत सी चीजों पर 30% से भी अधिक टैक्स लगते थे, जो कहीं दिखते नहीं थे. अब जितना टैक्स आप देते हैं उतना दिखता भी है, यही पारदर्शिता है.'
इस दौरान पीएम ने सवर्ण आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने इस बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, 'कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है. आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है. सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया.'
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जो लोग एक दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वो देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें है.लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा. अब उन ताकतों से भी सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ के लिए अफवाहों का बाज़ार गर्म करने में जुट गई हैं. गरीबों के दुश्मन सोशल मीडिया से लेकर बड़े मंचों पर अब झूठ फैलाने के काम में जुट गए हैं.
Prime Minister Narendra Modi in Agra: Those didn't even see face to face with each other, are getting scared looking at the chowkidaar. They think whatever happens to us will happen, but chowkidaar should be removed first. Till chowkidaar is there nobody can loot. pic.twitter.com/tPsm1ZmYRO
— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2019
और पढ़ें: आनंद शर्मा का मोदी सरकार पर हमला-एक दिन और सत्र बढ़ाइए, महिला आरक्षण बिल लाइए, कांग्रेस करेगी सपोर्ट
समाज में बंटवारे से जिनका स्वार्थ सिद्ध होता है, उनकी हर चाल को हमें असफल करना है. चुनावी रैली में हुंकार बढ़ते हुए पीएम ने कहा, मोदी को न खरीद पाओगे, न डरा पाओगे.ये चौकीदार अंधेरे को पार कर चोरों को पकड़ने की ताकत रखता है. पीएम ने राफेल से लेकर अगस्ता वेस्टलैंड का जिक्र किया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था. बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी.' राफेल पर रक्षा मंत्री के बयान की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, रक्षा मंत्री ने संसद में विरोधी दल के नेताओं के छक्के छुड़ा दिये थे, उनके झूठ को बेनकाब कर दिया. ऐसे बौखला गए कि अब एक महिला रक्षा मंत्री को अपमान करने पर तुले है. यह रक्षा मंत्री का नही. पूरे हिंदुस्तान की महिला शक्ति का अपमान है.' मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, चौकीदार को दूर से ही देखकर घबरा जाते है.'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us