भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के एक कार्यक्रम 'शौर्य सम्मान सभा' को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना का विश्व शांति बनाए रखने में अतुलनीय योगदान रहा है।' नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी ने अपनी और रक्षा मंत्री की पीठ थपथपाते हुए आलोचकों को जवाब दिया।
मोदी ने कहा, 'लोग कहा करते थे कि मोदी कुछ बोलता नहीं, मोदी कुछ करता नहीं। लोग रक्षा मंत्री के बारे में कहते थे कि वह कुछ करते नहीं लेकिन हमारे रक्षा मंत्री बोलते नहीं पराक्रम करते हैं।'
घाटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन का परोक्ष तरीके से जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सेना उन लोगों की भी मदद करती है जो उन पर लगातार पत्थर फेंकते हैं।' पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में चल रही अशांति के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तानी नागरिकों की भी मदद की और उन्हें सुरक्षित बापस निकाल कर ले आया।
लाइव अपडेटः
हमारे पूर्वजों ने कभी भी दूसरे की एक इंच जमीन के लिए जंग नहीं कियाः यमन में फंसे भारतीयों को बमबारी के बीच भारतीय सेना ने बचायाः पीएम मोदी
दोनों विश्वयुद्धों में देश के 1.5 लाख जवानों ने शहादत दीः पीएम मोदी
सबने वादा किया लेकिन हमने वादा निभायाः पीएम मोदी
वन रैंक वन पेंशन का वादा हमने पूरा कियाः पीएम मोदी
ओआरओपी का भुगतान हम चार किश्तों में करेंगेः पीएम मोदी
हमने ओआरओपी के तहत साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये बांटेः पीएम मोदी
संकट में फंसे पाकिस्तानी और अन्य देशों के नागरिकों को भी भारतीय सेना ने बचाया हैः पीएम मोदी
सांतवे वेतन आयोग में हमने सबसे ज्यादा सैनिकों का ख्याल रखाः पीएम मोदी
पूर्व फौजियों की शिकायतों को हमने तेजी से दूर कियाः पीएम मोदी
सेना का सबसे बड़ा शस्त्र उसका मनोबल होता है और यह मनोबल उसे हथियार से नहीं बल्कि उसके पीछे खड़ी देश की जनता से मिलता हैः पीएम मोदी
कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना पत्थर फेंकने वाले और आंखें फोड़ने वालों की भी मदद की