/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/14/79-modiinbhopal1.jpg)
भोपाल में 'शौर्य सम्मान सभा' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के एक कार्यक्रम 'शौर्य सम्मान सभा' को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना का विश्व शांति बनाए रखने में अतुलनीय योगदान रहा है।' नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी ने अपनी और रक्षा मंत्री की पीठ थपथपाते हुए आलोचकों को जवाब दिया।
Like our army doesn't say but displays its valour, similarly our Defence Minister also doesn't speak: PM Modi in Bhopal pic.twitter.com/xUqd9UhBby
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
मोदी ने कहा, 'लोग कहा करते थे कि मोदी कुछ बोलता नहीं, मोदी कुछ करता नहीं। लोग रक्षा मंत्री के बारे में कहते थे कि वह कुछ करते नहीं लेकिन हमारे रक्षा मंत्री बोलते नहीं पराक्रम करते हैं।'
घाटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन का परोक्ष तरीके से जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सेना उन लोगों की भी मदद करती है जो उन पर लगातार पत्थर फेंकते हैं।' पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में चल रही अशांति के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तानी नागरिकों की भी मदद की और उन्हें सुरक्षित बापस निकाल कर ले आया।
लाइव अपडेटः
हमारे पूर्वजों ने कभी भी दूसरे की एक इंच जमीन के लिए जंग नहीं कियाः यमन में फंसे भारतीयों को बमबारी के बीच भारतीय सेना ने बचायाः पीएम मोदी
दोनों विश्वयुद्धों में देश के 1.5 लाख जवानों ने शहादत दीः पीएम मोदी
सबने वादा किया लेकिन हमने वादा निभायाः पीएम मोदी
#WATCH Crowd in Bhopal cheers as PM Modi says, "Army doesn't speak, only displays its valour" pic.twitter.com/rAbUlV7rOn
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
वन रैंक वन पेंशन का वादा हमने पूरा कियाः पीएम मोदी
ओआरओपी का भुगतान हम चार किश्तों में करेंगेः पीएम मोदी
हमने ओआरओपी के तहत साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये बांटेः पीएम मोदी
Hum chain ki neend so jayein toh sena ko khushi milti hai, lekin jaagne ke samay bhi so jayein to sena maaf nahi karti hai: PM Modi pic.twitter.com/NipJI6otjs
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
संकट में फंसे पाकिस्तानी और अन्य देशों के नागरिकों को भी भारतीय सेना ने बचाया हैः पीएम मोदी
सांतवे वेतन आयोग में हमने सबसे ज्यादा सैनिकों का ख्याल रखाः पीएम मोदी
पूर्व फौजियों की शिकायतों को हमने तेजी से दूर कियाः पीएम मोदी
सेना का सबसे बड़ा शस्त्र उसका मनोबल होता है और यह मनोबल उसे हथियार से नहीं बल्कि उसके पीछे खड़ी देश की जनता से मिलता हैः पीएम मोदी
कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना पत्थर फेंकने वाले और आंखें फोड़ने वालों की भी मदद की