प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जवानों की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि भारतीय फौज की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने पराक्रम का परिचय दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने तीन बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री का मंडी दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने जिन विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया है इनमें एनटीपीसी के 800 मेगावाट के कोल डैम, एनएचपीसी की 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय व एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट क्षमता के रामपुर पन विद्युत प्रोजेक्ट शामिल है।
अपडेट्स:-
शांता कुमार जी 'पानी वाले सीएम' और धूमल जी 'ग्रामीण सड़क वाले सीएम' के रूप में जाने जाते हैं: पीएम मोदी
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पीएम मोदी, 'सैनिकों ने पराक्रम का परिचय दिया'
40 साल से अटकी थी OROP, हमने वादा पूरा किया: पीएम मोदी
पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है: पीएम मोदी
देश के हर फौजी को सलाम: पीएम मोदी
भारतीय सैनिकों ने पराक्रम का परिचय दिया: पीएम मोदी
दुनिया में सेना के पराक्रम की चर्चा: पीएम मोदी
स्वच्छता कार्यक्रम में मंडी के लोगों ने नई मुकाम हासिल की: पीएम मोदी
परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने कहा, अटल जी के काम को आगे बढ़ाना है
मैंने यहां आने में देर कर दी: पीएम मोदी
और पढ़ें: मनोहर पर्रिकर ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आरएसएस की प्रेरणा काम आई
सिर झुकाकर मंडी के लोगों का नमन करता हूं: पीएम मोदी
मिनी काशी में सिर झुकाने का अवसर मिला: पीएम मोदी
मंडी में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
PM @narendramodi dedicates to the nation SJVN's Rampur Hydro Power Station at Mandi, HP pic.twitter.com/tJcnAOzPNC
— PIB India (@PIB_India) October 18, 2016
जल विद्युत परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मंडी पहुंचे पीएम मोदी, परिवर्तन रैली को करेंगे संबोधित
PM Narendra Modi arrives in Mandi (HP) pic.twitter.com/J8IsAcfPkp
— ANI (@ANI_news) October 18, 2016
Source : News Nation Bureau