गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाये जाने को लेकर संसद में विपक्ष का वॉकआउट

मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाये जाने को लेकर संसद में विपक्ष का वॉकआउट

लोकसभा में आज बीजेपी के गोवा और मणिपुर में सरकार बनाए जाने के मुद्दे को लेकर हंगामा होने वाला है। कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया है।

Advertisment

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने रविवार देर रात मनोहर पर्रिकर राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था, जिसके विरोध में कांग्रेस ने ये याचिका दायर की है।

लाइव अपडेट

गोवा और मणिपुर में सरकार बनाए जाने के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।

लोकसभा में आज 'एनिमी प्रॉपर्टी अमेंडमेंट बिल' पेश किया जएगा।

गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कवलेकर की ओर से दायर इस याचिका में मांग की गई है कि पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक लगाई जाए और उन्हें राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री नियुक्त करने के फैसले को रद्द किया जाए।

कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।

पर्रिकर ने रविवार को ही राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्‍यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है।

congress parliament-session BJP
Advertisment