/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/14/42-parliament.jpg)
लोकसभा में आज बीजेपी के गोवा और मणिपुर में सरकार बनाए जाने के मुद्दे को लेकर हंगामा होने वाला है। कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया है।
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने रविवार देर रात मनोहर पर्रिकर राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था, जिसके विरोध में कांग्रेस ने ये याचिका दायर की है।
लाइव अपडेट
गोवा और मणिपुर में सरकार बनाए जाने के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
लोकसभा में आज 'एनिमी प्रॉपर्टी अमेंडमेंट बिल' पेश किया जएगा।
गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कवलेकर की ओर से दायर इस याचिका में मांग की गई है कि पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक लगाई जाए और उन्हें राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री नियुक्त करने के फैसले को रद्द किया जाए।
#FLASH Congress gives adjournment motion notice in Lok Sabha over issue of government formation in Goa & Manipur pic.twitter.com/qaoqAsMuiw
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।
पर्रिकर ने रविवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है।