live parliament, budget session
बजट सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर गोवा मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों के जबरदस्त हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सदन में गोवा मामले को उठाते हुए कहा कि पर्रिकर सरकार के गठन में राज्यपाल ने संविधान से अलग भूमिका निभाई। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने हंगामा करते हुए विरोध दर्ज़ किया। राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा आप इस तरह से राज्य के मुद्दे को सदन में नहीं उठा सकते हैं।
इससे पहले भी सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
लाइव अपडेट्स
- राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही के बाद सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित
- दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए नहीं बुलाया।
- कांग्रेस ने राज्यसभा में गोवा मामले को लेकर हंगामा किया और लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारे लगाए।
Congress protests in well of Rajya Sabha, raises slogan 'Loktantra ki hatya band karo, band karo' over #Goa issue pic.twitter.com/YyhpFhDINz
— ANI (@ANI_news) March 17, 2017
- राज्यसभा में दिगविजय सिंह ने गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने का मामला उठाया , जिसके बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया।
Uproar in Rajya Sabha after Congress MP Digvijay Singh raises #Goa issue pic.twitter.com/6lzHTBayfs
— ANI (@ANI_news) March 17, 2017
इसे भी पढ़ेंः अवमानना मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के जज सी एस कर्णन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस तीन दिनों से हंगामा कर रही है। गुरुवार को भी पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थागित होती रही। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को भी विपक्ष के ये तेवर बरकरार रह सकता है।
कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।
इसे भी पढ़ेंः वारंट पर बोले जस्टिस कर्णन- दलित होने के कारण किया जा रहा है टारगेट
Source : News Nation Bureau