LIVE: गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस का हंगामा, सदन 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

दिगविजय सिंह बोले, वो राज्यपाल मृदुला सिन्हा के खिलाफ इस मामले को सदन में भी उठाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
LIVE: गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस का हंगामा, सदन 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

live parliament, budget session

बजट सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर गोवा मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों के जबरदस्त हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Advertisment

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सदन में गोवा मामले को उठाते हुए कहा कि पर्रिकर सरकार के गठन में राज्यपाल ने संविधान से अलग भूमिका निभाई। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने हंगामा करते हुए विरोध दर्ज़ किया। राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा आप इस तरह से राज्य के मुद्दे को सदन में नहीं उठा सकते हैं।

इससे पहले भी सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।   

लाइव अपडेट्स

- राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही के बाद सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित

- दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए नहीं बुलाया।

- कांग्रेस ने राज्यसभा में गोवा मामले को लेकर हंगामा किया और लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारे लगाए।

- राज्यसभा में दिगविजय सिंह ने गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने का मामला उठाया , जिसके बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया।

इसे भी पढ़ेंः अवमानना मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के जज सी एस कर्णन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट

गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस तीन दिनों से हंगामा कर रही है। गुरुवार को भी पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थागित होती रही। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को भी विपक्ष के ये तेवर बरकरार रह सकता है।

कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।

इसे भी पढ़ेंः वारंट पर बोले जस्टिस कर्णन- दलित होने के कारण किया जा रहा है टारगेट

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Live Parliament budget-session Parliament budget session rajya-sabha private members bills
      
Advertisment