संसद LIVE: राज्य सभा में नहीं पेश होगा तीन तलाक बिल, सभी दलों में नहीं बनी सहमति

संसद के उच्च सदन राज्य सभा में केंद्र सरकार संशोधित तीन तलाक बिल पेश करने वाली है। तीन तलाक बिल को मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को ही संशोधन में मंजूरी दी थी।

संसद के उच्च सदन राज्य सभा में केंद्र सरकार संशोधित तीन तलाक बिल पेश करने वाली है। तीन तलाक बिल को मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को ही संशोधन में मंजूरी दी थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राज्यसभा में अल्‍पमत के बावजूद मोदी सरकार ने पारित करा लिया इतने विधेयक

राज्य सभा (फोटो: ANI)

संसद के मॉनसून सत्र का आज अंतिम दिन है। संसद के उच्च सदन राज्य सभा में संशोधित तीन तलाक बिल नहीं पेश हो पाया। तीन तलाक बिल को मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को ही संशोधन में मंजूरी दी थी। संसद में तीन तलाक बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रणनीतिक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था।

Advertisment

सत्र के आखिरी दिन भी दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे हुए। राफेल विमान समझौते पर संसद के बाहर कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और आम आदमी पार्टी (आप) सांसदों ने प्रदर्शन किया।

तीन तलाक बिल को लेकर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी का रुख इस पर साफ है मैं इस पर आगे कुछ नहीं कहूंगी।

LIVE UPDATES:

# सभापति वेंकैया नायडू ने कहा- राज्य सभा में नहीं पेश होगा तीन तलाक बिल, क्योंकि इस पर आम सहमति नहीं बनी

लंच के बाद लोक सभा की कार्यवाही फिर से शुरू

लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

# केंद्र सरकार ने तीन तलाक संशोधन नोटिस को राज्य सभा में बांटा, दोपहर 2:30 बजे पेश हो सकता है बिल

# राज्य सभा में वेंकैया नायडू के पहुंचते ही फिर से हंगामा शुरू, राफेल डील पर हंगामेे के बाद राज्य सभा 2:30 बजे तक स्थगित

# विपक्ष के हंगामे के बाद राज्य सभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित

राज्य सभा में राफेल डील मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों का हंगामा

गुलाम नबी आजाद ने राफेल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की

राफेल डील मुद्दे पर संसद के बाहर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कहा, तीन तलाक बिल पर कांग्रेस पार्टी का रुख साफ, मैं इस पर और कुछ नहीं बोलूंगी

राफेल विमान समझौते पर सीपीआई, आरजेडी और आप सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन

BJP congress parliament monsoon-session Ravi Shankar Prasad triple talaq bill MONSOON SESSION 2018 monsoon session last day
      
Advertisment