विपक्षी दलों के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी और राहुल गांधी
नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'नोटबंदी मेगा स्कैम है।' उन्होंने कहा की नोटबंदी के फैसले के कारण देश 20 साल पीछे चला गया।
ममता ने कहा कि अगर 50 दिन बाद स्थिति नहीं सुधरी तो क्या प्रधानमंत्री जिम्मेदारी लेंगे, क्या वह इस्तीफा देंगे? उन्होंने पीएम मोदी से पूछा, 'क्या यही हैं अच्छे दिन? 50 दिन में सिर्फ तीन दिन बाकी है, क्या इसके बाद सब ठीक हो जाएगा।'
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को अाड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से कालेधन पर कोई असर नहीं पड़ा।' उन्होंने कहा कि 30 तारीख आने वाली है लेकिन अभी तक कुछ नहीं बदला है। 60 साल में अब सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
उन्होंने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी का यह भी दावा था कि नोटबंदी से आतंकवाद पर हमला होगा, लेकिन कुछ आतंकवादी मारे गए, उनकी जेबों से 2,000 रुपये के नए नोट मिले।'
उन्होंने आरोप लगाया कि सहारा के कागजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करोड़ों रुपये दिए जाने का उल्लेख कई बार है, लेकिन पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ नहीं बोलते।
इससे पहले विपक्ष के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से कई पार्टियों ने दूरी बना ली है।
विपक्षी दलों के प्रेस कांफ्रेंस में टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, जेडी(एस), जेएमएम जैसी पार्टियों शामिल हुई। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी यूपी चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। हालांकि जेडीयू, एनसीपी और वामदलों ने प्रेस कांफ्रेंस से दूरी बनाई है।
अपडेट्स:-
नोटबंदी आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला: ममता बनर्जी
#DeMonetisation is a mega scam, biggest one after independence: WB CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
कैशलेस के नाम पर मोदी सरकार बेसलेस हो गयी, टोटल फेसलेस हो गयी : ममता बनर्जी
देश में 92% जगहों पर बैंक नहीं: ममता बनर्जी
हालात नहीं सुधरे तो क्या करेंगे पीएम: ममता बनर्जी
बैंकों के बिना कैशलेस इंडिया का क्या मतलब
आजादी के बाद इतना बड़ा स्कैम नहीं हुआ
सरकार ने खाना दिया नहीं, जो भी था वह छीन लिया
अच्छे दिन का अब भी इंतजार: ममता बनर्जी
नोटबंदी मेगा स्कैम: ममता बनर्जी
20 साल पीछे चला गया देश: ममता बनर्जी
This has send the country 20 years back in time: WB CM Mamata Banerjee #DeMonetisationpic.twitter.com/A1zKl5rWXz
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
लोगों की मुश्किलों का जवाब दें पीएम: राहुल गांधी
60 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अब
30 तारीख आने वाली है लेकिन अभी तक कुछ नहीं बदला
नोटबंदी से कालेधन पर कोई असर नहीं: राहुल गांधी
- ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कॉन्स्ट्य़ूशन क्लब पहुंची
इसका न्योता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भेजा गया था लेकिन कई पार्टियों ने खुद को इससे अलग कर लिया है।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कुछ विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी दिखाई थी। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद थी कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस डैमेज कंट्रोल का काम कर सकता है।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी पर दिल्ली में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, जेडी(एस) का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
- राहुल ने कहा, '30 तारीख आने वाली है लेकिन अभी तक कुछ नहीं बदला'
- ममता बनर्जी बोलीं, 'नोटबंदी आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला'