logo-image

Surgical Strike Live Updates: दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहर हाई अलर्ट पर

नियंत्रण रेखा (LoC) पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बने तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीसीएस (कैबिनेट की सुरक्षा समिति) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा समेत भारत की आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी।

Updated on: 30 Sep 2016, 02:24 PM

नई दिल्ली:

सर्जिकल सट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सैन्य हलचल बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान हैवी सैन्य मशीनरी भी सीमा पर ला रहा है। पाकिस्तान के इस हलचल पर भारत कड़ी निगरानी रख रहा है और पाकिस्तानी सेना के मूवमेंट को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैें।

सीमा पर भारत सैटेलाइट और रडार से निगरानी कर रहा है। इसके अलावा भारतीय वायु सेना को भी किसी भी तरह की परिस्थिति ने निपटने के लिये तैयार कर लिया गया है। 

 

लाइव अपडेट्स:-

 

राहुल ने की पीएम की तारीफ

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले ढाई साल में पहली बार अच्छा काम किया है। राहुल ने कहा, 'मैं और मेरी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर पीएम मोदी के साथ हैं। वह जो कर रहे हैं, सही है।'

पाक प्रधानमंत्री शऱीफ का बयान

# सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ जंग नहीं चाहते लेकिन हम पर युद्ध थोपा गया तो जवाब देंगे। 

भारत को अफगानिस्तान का समर्थन

# अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में की गई भारत की कार्रवाई को सही ठहराया। अपगानिस्तान का कहना है कि भारत ने अपने बचाव में सर्जिकल सट्राइक किया है।  

भारत ने चौकसी बढ़ाई

# एनएसए अजित डोवाल, रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग गुरुवार को देर रात तक स्थिति की निगरानी कर रहेे थे 

# भारतीय सेना ने भी इसके लिये तैयारी पूरी कर ली है

# खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने हैवी मशीनरी के साथ सीमा पर सैन्य हलचल बढ़ा दी है 

#पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायु सेना के फाइटर्स ऑपरेशनल मोड में हैं

# सैटेलाइट से रखी जा रही है नज़र, इसके साथ ही सेना भी परिस्थिति पर रख रही है निगरानी 

# सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने भारत पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। 

# सबूत के तौर पर फिलहाल विडियो रिकॉर्डिंग नहीं देगा भारत 

# सूत्रों के हवाले से खबर सर्जिकल स्ट्राइक में भारत  ने 50 आतंकी मारे  

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नहीं चाहते लड़ाई

# पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को शांतिप्रिय देश बताया है, और कहा है कि बातचीत के माध्यम से हल करने की सलाह भी दे रहे हैं

पाक कर रहा रेकी

# जेसलमेर और बिकानेर में यूएवी से की जा रही है रेकी

# राजस्थान के सीमा के पास यूएवी देखे गए

सुबूत मिटाने में जुटा पाक

# सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान

# खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर, सर्जिकल आपरेशन में मारे गये आतंकियो को दफना रहा है पाकिस्तान

आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री बैठक शुरू

# गलती से एलओसी पार कर पीओके में जाने वाले भारतीय सैनिक बाबूलाल चौहन को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी भारत सरकार। 36 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान हैं चौहान।

# आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिये गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में रॉ चीफ, आईबी चीफ और एनएसए भी शामिल हैं  

# गांवों को खाली कराने के लिये पंजाब के गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक में रावी नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण कर रहा प्रशासन   

# चिट्ठी में उरी आतंकी हमले पर चिंता जताई  गई है

# सिनेटर्स ने कहा कि पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये लगातार दबाव बनाया जाएगा 

# यूएस सिनेटर एम वॉर्नर और जे कोर्निन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

# मुंबई में नौसेना के कई कार्यक्रम रद्द

# राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

# सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में अगले 48 घंटे में बड़े हमले की आशंका

# राजस्थान के जैसलमेर के खुहड़ी इलाके में एंटीना लगे गुब्बारे मिले हैं। इन गुब्बारों पर  मेड इन जर्मनी लिखा गया है। इसको देखने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई औऱ पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। 

# चीन ने कहा, हम भारत-पाकिस्तान के संपर्क में हैं

# सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और नेता इमरान खान, कहा- नवाज को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है 

# सुरक्षा मामले पर राजनाथ सिंह 11 बजे करेंगे बैठक

# भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब

# पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अखनूर सेक्टर में की गोलीबारी

और पढ़ें: वो 4 घंटे जब सेना के कमांडों ने सर्जिकल स्ट्राइक में मारे 38 खूंखार आतंकी

# पंजाब, राजस्थान, गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई 

और पढ़ें: पाकिस्तान की हर चाल पर है नज़र, भारत फूक-फूक कर रख रहा है हर क़दम

और पढ़ें: तारीख़ और जगह तय कर भारतीय सेना ने लिया उरी हमले का बदला

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ख़ाली कराए जा रहे भारत-पाक सीमा पर बसे गांव

नियंत्रण रेखा (LoC) पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बने तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीसीएस (कैबिनेट की सुरक्षा समिति) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा समेत भारत की आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी। वहीं देशभर में आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में अगले 48 घंटों में आतंकी हमले की आशंका है। इस बीच में राजस्थान के जैसलमेर में संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारे मिले हैं। 

इस बीच पंजाब, राजस्थान, गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और कई गांवों को खाली कराया जा रहा है। दरअसल आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया है और वह किसी भी नापाक हरकतों को अंजाम दे सकता है।