logo-image

Live : चीन और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच हुई वार्ता

यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया. इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. न्यूज नेशन इस मुद्दे से जुड़े हर अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए है...

Updated on: 17 Jun 2020, 07:27 AM

नई दिल्ली:

भारत के पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर से धोखा दिया है. सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने हमला कर दिया. यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया. इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. न्यूज नेशन इस मुद्दे से जुड़े हर अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए है... 

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

बुधवार को भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बातचीत हुई. इस बातचीत में चीन ने मौजूदा तंत्रों के इस्तेमाल पर जोर दिया और कहा कि मतभेदों को बातचीत के जरिए ही हल करना चाहिए.



calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. दुख की इस घड़ी में, मैं शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ हूं. राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन मुद्दे पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा कर्मचारियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. उन्होंने मौजूदा स्थिति पर भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की: सूत्र



calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

भारत-चीन सीमा पर सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प के बाद घायल चार भारतीय सैनिकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है : सूत्र



calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना के जवानों को आमने सामने की लड़ाई के लिए उकसाया. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.



calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका ने कहा, वह इस मुद्दे पर अपनी बारीक नजर बनाए हुए है. साथ ही अमेरिका ने कहा कि दोनों देश शांतिपूर्ण ढंग से इसका हल निकालने की कोशिश करें.