मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। इस बीच वहां आज प्रदर्शन के दौरान किसानों की जिले के डीएम के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई भी की। इससे वहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुस्से में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इससे पहले किसानों ने डीएम के साथ हाथापाई तक की थी और उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे।
Live Updates
# मंदसौर में किसानों पर गोली चलने के बाद और हिंसक हुआ आंदोलन, देवास में पुलिस स्टेशन में लगी गाड़ियों को उग्र लोगों ने लगाई आग
Vehicles parked at a police station in Devas's Hatpipalya set on fire, during farmers' agitation in Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
# मंदसौर में किसानों के आंदोलन के हिंसक होने की वजह से रतलाम, नीमच, मंदसौर और उज्जैन में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
Cellular data services to be suspended in Ratlam, Neemuch, Mandsaur & Ujjain in wake of the law & order situation in MP till further orders
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
# मंदसौर मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया। जो हुआ वो बेहद दुखद है
Shivraj ji has done a lot of work for farmers, in the agriculture sector. Mandsaur incident is unfortunate: Chhattisgarh CM Raman Singh pic.twitter.com/qd8rYL0uhf
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
# मंदसौर में किसानों का प्रदर्शन हिंसक हुआ, करीब 8-10 गाड़ियों में आग लगाई गई
Farmers's agitation further intensifies in Madhya Pradesh's Mandsaur, 8-10 vehicles set on fire pic.twitter.com/xPe4ZFBlJM
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
मंदसौर में पुलिस की फायरिंस से हुई 5 किसानों की मौत के बाद किसानों के विरोध प्रदर्शन ने उग्र रुप अपना लिया है। इस बीच राज्य कांग्रेस ने भी किसानों के प्रदर्शन में साथ देते हुए राज्य में कांग्रेस ने बंद का आवाहन किया है।
किसानों के उग्र प्रदर्शन पर जिले के डीएम का कहना है कि वहां किसी तरह की फायरिंग नहीं की गई है। जिले के डीएम स्वतंत्र सिंह का कहना है, 'किसानों को प्रशासन की ओर से सख़्त कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।'
Farmers's agitation further intensifies in Madhya Pradesh's Mandsaur, 8-10 vehicles set on fire
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
वहीं दूसरी ओर फायरिंग और आगजनी की घटना में 5 किसानों की मौत की ख़बर के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष आज (बुधवार को) राज्य के दौरा कर सकते है।
राहुल गांधी मंदसौर में मृतकों के परिवार वालों से मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की योजना बुधवार को मांदेसर के दौरे की है और वो मृतकों के परिवार वालों से मिलने और स्थिति का जायज़ा लेने वहां जाएंगे।
वहीं इस वीभत्स घटना की निंदा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के परिवार वालों को मुआवजे का ऐलान किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया है।
There was no order to open fire, I have assured them (farmers) a strict action: #Mandsaur collector Swantra Singh. pic.twitter.com/FDUiGxSK4F
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
Madhya Pradesh: Protesting farmers got into a scuffled with #Mandsaur collector and SP for delay in their visit, demand presence of MP CM. pic.twitter.com/H6Q9W2kWIi
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
Visuals from Madhya Pradesh's Mandsaur of burnt vehicles in yesterday's farmers’ protest; curfew remains imposed in the city. pic.twitter.com/GTWm1Fg7nl
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
इस घटना से पूरे देश में क्रोध है। कांग्रेस से इस घटना के बाद शहर में बंद का आह्वाहन किया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट के ज़रिए इस घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होने कहा है, 'BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?'
BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?#Mandsaur #MadhyaPradesh https://t.co/j0OLcVrjsq
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 6, 2017