Advertisment

मंदसौर फायरिंग LIVE: किसानों का प्रदर्शन हुआ उग्र, कई गाड़ियां फूंकी, इंटरनेट सेवा बंद

मध्य प्रदेश का मंदसौर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने ज़िले के डीएम के साथ हाथापाई भी की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मंदसौर फायरिंग LIVE: किसानों का प्रदर्शन हुआ उग्र, कई गाड़ियां फूंकी, इंटरनेट सेवा बंद

LIVE मंदसौर फायरिंग: किसानों का प्रदर्शन

Advertisment

मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। इस बीच वहां आज प्रदर्शन के दौरान किसानों की जिले के डीएम के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई भी की। इससे वहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं। 

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुस्से में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इससे पहले किसानों ने डीएम के साथ हाथापाई तक की थी और उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे।

Live Updates

# मंदसौर में किसानों पर गोली चलने के बाद और हिंसक हुआ आंदोलन, देवास में पुलिस स्टेशन में लगी गाड़ियों को उग्र लोगों ने लगाई आग

मंदसौर में किसानों के आंदोलन के हिंसक होने की वजह से रतलाम, नीमच, मंदसौर और उज्जैन में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

# मंदसौर मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया। जो हुआ वो बेहद दुखद है

# मंदसौर में किसानों का प्रदर्शन हिंसक हुआ, करीब 8-10 गाड़ियों में आग लगाई गई

मंदसौर में पुलिस की फायरिंस से हुई 5 किसानों की मौत के बाद किसानों के विरोध प्रदर्शन ने उग्र रुप अपना लिया है। इस बीच राज्य कांग्रेस ने भी किसानों के प्रदर्शन में साथ देते हुए राज्य में कांग्रेस ने बंद का आवाहन किया है। 

किसानों के उग्र प्रदर्शन पर जिले के डीएम का कहना है कि वहां किसी तरह की फायरिंग नहीं की गई है। जिले के डीएम स्वतंत्र सिंह का कहना है, 'किसानों को प्रशासन की ओर से सख़्त कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।'

वहीं दूसरी ओर फायरिंग और आगजनी की घटना में 5 किसानों की मौत की ख़बर के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष आज (बुधवार को) राज्य के दौरा कर सकते है।

राहुल गांधी मंदसौर में मृतकों के परिवार वालों से मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की योजना बुधवार को मांदेसर के दौरे की है और वो मृतकों के परिवार वालों से मिलने और स्थिति का जायज़ा लेने वहां जाएंगे।

वहीं इस वीभत्स घटना की निंदा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के परिवार वालों को मुआवजे का ऐलान किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया है।

इस घटना से पूरे देश में क्रोध है। कांग्रेस से इस घटना के बाद शहर में बंद का आह्वाहन किया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट के ज़रिए इस घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होने कहा है, 'BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisment
Advertisment
Advertisment