पाकिस्तान की गोलीबारी का बीएसएफ ने दिया जवाब, दुशमन के 14 पोस्ट किए तबाह

पाकिस्तानी रेंजर्स मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से ही राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से ही राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान की गोलीबारी का बीएसएफ ने दिया जवाब, दुशमन के 14 पोस्ट किए तबाह

File Photo- Getty images

जम्मू-कश्मीर में ताज़ा हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजित डोभाल और गृहमंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

Advertisment

इससे पहले बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए उनके कुल 14 पोस्ट तबाह कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब, कहा भारत कर रहा है संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में सीज फायर का उल्लंघन किया था। जिसके बाद से भारतीय सेना सीमा पर डटकर उन हमलों का जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

दरअसल मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से पाकिस्तानी रेंजर्स ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरु कर दी थी, जबकि रामगढ़ सेक्टर में सुबह करीब साढ़े छह बजे से गोलीबारी चल रही है।

ये पाकिस्तान का सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमला है। 

लाइव अपडेटसः

गोलाबारी में सांतवें की मौत

गोलीबारी में छह की मौत, आठ से अधिक घायल

सांबा जिले में गोलाबारी में दो की मौत 8 घायल 

पाकिस्तान के तरफ से जारी गोलाबारी में एक 19 साल की लड़की की मौत

आरएस पुरा में गोलाबारी, तीन लोग घायल

रामगढ़ के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान के तरफ से गोलाबारी जारी, दो नागरिक घायल

रामगढ़ में सुबह करीब साढ़े छह बजे से पाकिस्तान के तरफ से गोलाबारी जारी

राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पांच बजे से ही पाकिस्तानी रेंजर्स कर रहे हैं सीज फायर का उल्लंघन

सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक भी सीज फायर इसका करारा जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक छोटे और स्वचालित हथियारों से घटना को अंजाम दे रहे हैं। सीमा पार से मोर्टार के गोले भी दागे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद

इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। वहीं पुंछ के गोलट गांव में एक महिला की भी मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

pakistan indian-army Ceasefire Rajauri Sector mendhar
      
Advertisment