/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/31/76-shivraj.jpg)
फोटो क्रेडिटः @ANI_news
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार सभी आठ आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री ने कहा, 'सभी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं।' वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम जेलब्रेक की जांच एनआईए से कराएंगे।
लाइव अपडेटः
गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी: शिवराज सिंह चौहान
गांव वालों की सूचना पर एटीएस ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल जेलब्रेक कांडः शिवराज ने कहा, एनआईए करेगी घटना की जांच
घटना की एनआईए से जांच के लिए राजनाथ ने भरी हामीः शिवराज
शिवराज सिंह ने एनआईए से जांच को लेकर राजनाथ सिंह से की बात
आतंकियों के भागने में जिसकी लापरवाही होगी उसपर कार्रवाई करेंगे: शिवराज सिंह चौहान
पूरी घटना की जांच होगी: शिवराज सिंह चौहान
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'ये आतंकी सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फसाद ना हो प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा।'
दिवाली की रात जेल से फरार होने के पहले आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
8 SIMI terrorists who fled from Bhopal Jail killed in an encounter on Bhopal outskirts (ANI Exclusive pic) pic.twitter.com/UfEBUM2tDw
— ANI (@ANI_news) October 31, 2016
इस कांड के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसके बाद एडीजी जेल को सस्पेंड कर दिया गया। बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि इस कांड की जांच पूर्व डीजी नंदन दुबे करेंगे।