विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' के साथ गणतंत्र दिवस का समापन, रोशनी में नहाया राजपथ

भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के रूप में बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम मनाया गया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' के साथ गणतंत्र दिवस का समापन, रोशनी में नहाया राजपथ

रौशनी में नहाया राजपथ (फोटो-ANI)

भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के रूप में बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम मनाया गया. इस बेहद खास कार्यक्रम में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बैंड पारम्परिक धुन के साथ मार्च किया. 26 जनवरी के बाद  हर वर्ष तीन इसके तीन दिन बाद 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 'बीटिंग द रिट्रीट' विजय चौक पर आयोजित किया गया. 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रायसीना हिल्स पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में वायु, जल और थल सेना के तीनों अंगों ने अपना हुनर दिखाया. बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के खत्म होने का सूचक है. इस दौरान सेना के तीनों अंग बैंड के पारम्परिक धुन के साथ मार्च पास्ट करते हैं जो कि सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Beating the Retreat ceremony ramnath-kovind
      
Advertisment