/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/44-atmnew.jpg)
देश भर के करीब 2 लाख एटीएम मशीनों से आज से नए नोट मिलने शुरू हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने काला बाज़ारी रोकने के लिये मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया था। एटीएम बूथों पर सुबह 6 बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई।
आरबीआई के निर्देश में कहा गया है कि सुबह 6 बजे से सभी एटीएम से रुपये निकलने लगेंगे। लेकिन देर रात तक कई बैंकों के पास कैश की कमी थी। इसलिये कुछ एटीएम पर लोगों को दिक्कत हो सकती है। लेकिन शाम तक सभी एटीएम पूर्णतया चालू स्थिति में होंगे।
आरबीआई ने एटीएम मे रुपयों की कमी न हो पाए इसके लिये इंतज़ाम करने का दावा किया है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लाइव अपडेट:
# लखनऊ की कुछ बैंको के एटीएम मे पैसा निकलना शुरू
# लखनऊ में कई एटीएम में पैसा नहीं, लोगों को हो रही परेशानी
# दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एटीएम के बाहर पैसा निकालने के लिये लगी लंबी कतार
# बेंगलुरू में भी एटीएम बूथ के बाहर लगी लंबी लाइन
Long queue outside an ATM in Bengaluru #DeMonetisationpic.twitter.com/rSZTWIrc9v
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
# मुंबई के एटीएम मशीनों से पैसे नदारद, लोगों में नाराज़गी
# मुंबई में एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन
Maharashtra: People wait in long queues for the ATM to open in Sion, Mumbai. pic.twitter.com/8iEXXsvztQ
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
# जयपुर के कई एटीएम में पैसा नहीं, लोग हुए परेशान
ये भी पढ़ें: शुक्रवार से एटीएम करेंगे काम, मिलेंगे आपको 2000 के नए और करारे नोट
Source : News Nation Bureau