पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे सेना प्रमुख बिपिन रावत

Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाक सीमा पर हलचल तेज हो गई है. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे सेना प्रमुख बिपिन रावत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाक सीमा पर हलचल तेज हो गई है. भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं. वहीं भारत, रूस और चीन के विदेशमंत्रियों की बुधवार को होने वाली बैठक में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) और पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azahar) को संयुक्त राष्ट्र (UN) से वैश्विक आतंकी घोषित कराने के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) चीन और रूस के विदेशमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी. वायुसेना के AIR Strike के बाद आज दिनभर की राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्‍य हलचल की Live Apdates...

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Surgicalstrike2 Indian Air Force surgical strike2 Iaf Jets Terror Camp Western Naval Command On High Alert RSS Line of Control Mirage 2000 Balakot Muzaffarabad
      
Advertisment