योगी आदित्यनाथ आज यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यूपी में पहली बार दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन हम आपको शपथ ग्रहण से पहले ही बता रहे हैं कि आखिरकार योगी के कैबिनेट में बीजेपी के किन चेहरों को जगह मिलने की पूरी संभावना है।
योगी की संभावित कैबिनेट में ये नेता बन सकते हैं मंत्री
सूर्यप्रताप शाही
ब्रजेश पाठक
राधामोहन दास अग्रवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य,
रानी पक्षालिका सिंह
रामपाल वर्मा
रीता बहुगुणा जोशी
पंकज सिंह
संगीत सोम
स्वाति सिंह
सुरेश राणा,
राम कुमार वर्मा
लक्ष्मीकांत वाजपेयी
सुरेश खन्ना
गोपाल टंडन
हृदय नारायण दीक्षित
अनिल राजभर
सिद्धार्थनाथ सिंह
राकेश राठौर
नीलकंठ तिवारी
इसके अलावा अपना दल से एक विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्य के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के संसदीय बोर्ड के हर सदस्य के मौजूद रहने की भी उम्मीद है। योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
Source : News Nation Bureau