योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में बीजेपी के इन नेताओं को भी मिल सकता मंत्री पद

योगी आदित्यनाथ आज यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे

योगी आदित्यनाथ आज यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में बीजेपी के इन नेताओं को भी मिल सकता मंत्री पद

योगी आदित्यनाथ आज यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यूपी में पहली बार दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन हम आपको शपथ ग्रहण से पहले ही बता रहे हैं कि आखिरकार योगी के कैबिनेट में बीजेपी के  किन चेहरों को जगह मिलने की पूरी संभावना है।

Advertisment

योगी की संभावित कैबिनेट में ये नेता बन सकते हैं मंत्री

सूर्यप्रताप शाही
ब्रजेश पाठक

राधामोहन दास अग्रवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य,
रानी पक्षालिका सिंह

रामपाल वर्मा

रीता बहुगुणा जोशी

पंकज सिंह

संगीत सोम

स्वाति सिंह

सुरेश राणा,
राम कुमार वर्मा

लक्ष्मीकांत वाजपेयी
सुरेश खन्ना
गोपाल टंडन

हृदय नारायण दीक्षित

अनिल राजभर

सिद्धार्थनाथ सिंह

राकेश राठौर

नीलकंठ तिवारी

इसके अलावा अपना दल से एक विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्य के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के संसदीय बोर्ड के हर सदस्य के मौजूद रहने की भी उम्मीद है। योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath amit shah Bhartiya Janta Party
      
Advertisment