अफगानिस्तान के मस्जिद में धमाका, भारत में भी धर्मस्थलों को निशाना बना चुके हैं आतंकी

अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के पास शुक्रवार को बम धमाका हुआ, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के मस्जिद में धमाका, भारत में भी धर्मस्थलों को निशाना बना चुके हैं आतंकी

फाइल फोटो

अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के पास शुक्रवार को बम धमाका हुआ, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पहला वाक्या नहीं है, जब कोई धर्मस्थल धमाकों की गूंज से दहला हो। इसके पहले भारत में भी कई धर्मस्थलों को आतंकवादी निशाना बना चुके हैं। इन हमलों में कई बेकसूर लोगों ने अपनी जान गंवाई। कोई अपने माता-पिता से बिछड़ गया तो किसी ने आंखों के सामने बच्चे को घुट-घुट कर मरते देखा।

Advertisment

आइये जानते हैं, भारत के उन बड़े धमाकों के बारे में, जिन्होंने देश को दहला कर रख दिया था...

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में शिया मस्जिद पर आतंकियों ने किया धमाका, अब तक 35 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

afghanistan mosque attack india terrorist attack
      
Advertisment