New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/02/baba-68.jpg)
साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा बाबा रहीम आज एक अन्य मामले में कोर्ट के सामने पेश हो सकता है. राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का आरोप है. पत्रकार हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत बुधवार को सुनवाई कर सकती है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र छत्रपति हत्या का मामला लगभग अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पर फैसला भी आ सकता है. गौरतलब है कि 24 अक्टूबर 2002 को घर के बाहर ही पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
Advertisment
आइए आपको कुछ ऐसे बाबाओं की लिस्ट दिखाते हैं जो अभी जेल में बंद हैं-
- आसाराम बापू- 77 वर्षीय बाबा रेप सहित कई संगीन मामलों में जेल की सजा काट रहा है.
- स्वामी नित्यानंद- तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में जन्मा राजशेखरन आगे चलकर बाबा बन गया. बाबा नित्यानंद पर रेप के आरोप हैं. इसके साथ ही बाबा पर कई और आरोप लगे हैं. वह जेल में सजा काट रहा है.
- संत रामपाल- सतलोक आश्रम के संस्थापक संत रामपाल हत्या और रेप जैसे मामले चल रहे हैं.
- बाबा राम रहीम- डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख रह चुका राम रहीम अपनी ही दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है.
- स्वामी भीमानंद- खुद को इच्छाधारी बताने वाला बाबा भीमानंद राजधानी दिल्ली में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाता था. वह अभी जेल में है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा जारी फर्जी बाबाओं की लिस्ट-
- आसाराम बापू
- सच्चिदानंद गिरी
- गुरमीत सिंह राम रहीम
- स्वामी ओम
- निर्मल बाबा
- इच्छाधारी भीमानंद
- स्वामी असीमानंद
- नारायण सांई
- संत रामपाल
- आचार्य कुषमुनी
- बृहस्पति गिरी
- ओम नमः शिवाय बाबा
- मलखान सिंह
Source : News Nation Bureau
Baba Ram Rahim
journalist murder
Asaram Bapu
Journalist
Ramchandra Chhatrapati
ichchadhari bhimanand
baba nithyanand
journalist ramchandra chhatrapati murder
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us