राज्य सरकार ने अब दिल्ली में शराब बेचने का तरीका बदल दिया है. इसके लिए अब आपको लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार ने इसके लिए एक ई-टोकन जारी किया है. इस टोकन के जरिए ही शराब खरीदा जा सकता है. सरकार ने यह नई व्यवस्था शराब दुकानों पर लग रही लंबी-लंबी लाइनों के कारण की है. आपको बता दें कि दुकानों पर शराब खरीदने वालों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. शराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्स भी लगाया है.
यह भी पढ़ें- साल केआखिरी 'Super Moon' का लोगों ने किया दीदार, देखें तस्वीरें
केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में स्थित करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. दुकानों के खुलने के बाद जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने दो सौ दुकानों को खोलने का आदेश दिया था, लेकिन भीड़ के कारण करीब 50 दुकानें ही खुल सकीं.
यह भी पढ़ें- पार्टनर को करने जा रहे हैं KISS तो ये 5 नियम जरूर जान लें...नहीं तो प्यार रह जाएगा अधूरा!
ऐसे में दिल्ली सरकार ने समस्याओं का समाधान करने के लिए ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री करने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और कोरोना के फैलाव को रोका जा सके.
ऐसे लें ई-टोकन
दिल्ली सरकार ने एक वेबसाइट का लिंक जारी किया है. अगर आप शराब खरीदना चाहते हैं तो https://www.qtoken.in पर दुकान पर जाने का समय ले सकते हैं. आपको दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएं तो इसमें आपको शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. वेब लिंक पर आपको अपने नजदीक की दुकान का पता सहित नाम अंकित करना होगा.
Source : News Nation Bureau