Advertisment

गाजियाबाद में निर्माणधीन इमारत का लिंटर गिरा, 2 की मौत, 8 घायल, रेस्क्यू जारी

गाजियाबाद में निर्माणधीन इमारत का लिंटर गिरा, 2 की मौत, 8 घायल, रेस्क्यू जारी

author-image
IANS
New Update
Linter fell

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गाजियाबाद के लोनी स्थित रूप नगर कॉलोनी में रविवार को एक निमार्णाधीन इमारत का लेंटर गिराने अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लेंटर के नीचे कई मजदूर दब गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग ने 10 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है, जबकि दो की मौत हो गई। अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है।

जिन मजदूरों को बचाव दल ने बाहर निकाला, उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीसीपी रवि कुमार ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस फिलहाल इस इमारत के मालिक के बारे में सूचना प्राप्त कर रही है। जानकारी मिली है कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे। वहीं इस बात का भी अंदेशा जाता जा रहा है कि निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का स्तर भी उच्चतम स्तर का नहीं था।

डीसीपी ने जानकारी दी कि करीब 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है। 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment