महाराष्ट्र: लिंगायत समुदाय ने शुरू किया महामोर्चा, राज्य सरकार से करेंगे सिफारिश की मांग

लिंगायत समुदाय अलग धर्म की मांग को लेकर अब महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से 'महामोर्चा' की शुरुआत करने जा रहे हैं। समुदाय के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: लिंगायत समुदाय ने शुरू किया महामोर्चा, राज्य सरकार से करेंगे सिफारिश की मांग

लिंगायत समुदाय (फोटो ANI)

लिंगायत समुदाय अलग धर्म की मांग को लेकर अब महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से 'महामोर्चा' की शुरुआत करने जा रहे हैं। समुदाय के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है।

Advertisment

लिंगायत समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाश भोसिकर ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार को कर्नाटक सरकार की तरह केंद्र सरकार को लिंगायत को अगल धर्म के रूप में संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए सिफारिश भेजनी चाहिए।'

इस महामोर्चा की अगुवानी 103 साल के शिवलिंग शिवाचार्य महाराज करेंगे जिसमें करीब 10 लाख लिंगायत लोग हिस्सा लेंगे।

और पढ़ें: लिंगायत को अलग धर्म की मंजूरी देने पर कर्नाटक में इसी समुदाय के दो गुटों में झड़प

भोसिकर ने आगे कहा, 'राज्य सरकार ने अपनी सिफारिशें राज्य अल्पसंख्यक आयोग और केंद्रीय अल्संख्यक को दी हैं जिनकी संख्या पूरे प्रदेश में 9 प्रतिशत है।'

भोसिकर ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सोलापुर, नांदेड़, ओस्मानाबाद, लातूर जैसे शहरों में रुके हुए हैं।

और पढ़ें: बीजेपी ने कहा- लिंगायत पर कर्नाटक मंत्रिमंडल का निर्णय हिंदू समाज को बांटने का प्रयास

Source : News Nation Bureau

maharashtra Religion constitutional recognition Lingayat Mahamorcha Lingayat members
      
Advertisment