उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी कई अवैध बूचड़खाने गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं। 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद इन अवैध बूचड़खानों पर ताला लगा दिया गया है। राज्य सरकार की इस कार्रवाई पर बूचड़खानों के मालिकों ने सरकार से रोजगार दिलाने की बात कही है।
रांची के एक बूचड़खाने के मालिक सरवार अली ने कहा कि, 'मुझे इस उम्र में कौन नौकरी देगा। सरकार हमें नौकरी प्रदान करें, हम इस काम को छोड़ देंगे।'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरनी शुरु हो गई थी। इस फेहरिस्त में राज्य के कई अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन ने ताला लगा दिया था।
Who will employ me at this age? Government should now provide us jobs, will leave this work: Sarwar Ali,Illegal slaughterhouse owner #Ranchipic.twitter.com/qBAU2GzPSl
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
इस बीच राज्य में मीट कारोबारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जबकि इसी दौरान झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया गया और सरकार ने इसके लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को झारखंड के रांची के अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है।
Jharkhand: Many illegal slaughterhouses closed down in Ranchi as the 72 hours ultimatum ends today. pic.twitter.com/nY9cxbuEg6
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिेए यहां क्लिक करें