Advertisment

चिदंबरम ने नोटबंदी की तुलना इमरजेंसी से की, कहा, 'इंदिरा की तरह पीएम भूल कबूल करें'

चिदंबरम ने कहा, 'जिस तरह इंदिरा ने कबूल किया था कि आपातकाल लगाना उनकी भूल थी, उसी तरह मोदी भी मान लें कि नोटबंदी एक त्रुटिपूर्ण फैसला है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चिदंबरम ने नोटबंदी की तुलना इमरजेंसी से की, कहा, 'इंदिरा की तरह पीएम भूल कबूल करें'

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, 'जिस तरह इंदिरा गांधी ने कबूल किया था कि आपातकाल लगाना उनकी भूल थी, उसी तरह मोदी भी मान लें कि नोटबंदी एक त्रुटिपूर्ण फैसला है।' उन्होंने कहा, 'ठीक से समझे और उस पर विचार किए बगैर नोटबंदी का फैसला लिया गया।'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा, 'नोटबंदी एक ऐसा कदम है जिससे 45 करोड़ लोग भिखारियों जैसे बन गए और मध्यम वर्ग भी 45 दिन से परेशान है।' उन्होंने कहा कि इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि नोटबंदी के कारण पैदा हुई परेशानियां और छह महीने कायम रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नोटबंदी पर पू्र्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी पर 1971 में उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण के नोटबंदी के सुझाव को नजरअंदाज किया।'

और पढ़ें: पीएम ने उड़ाया राहुल का मजाक, मनमोहन और चिदंबरम पर भी साधा निशाना; 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बनारस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा, 'वे (चिदंबरम) कहते हैं कैशलेस संभव नहीं क्योंकि 50 प्रतिशत गांवों तक बिजली नहीं पहुंची है। आखिर यह स्थिति मेरे वजह से तो नहीं है। यह उनकी ही नीतियों का नतीजा है।'

और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, चाहे जितना मजाक उड़ा लो, लेकिन जवाब दीजिए पीएम मोदी

चिदंबरम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाने को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'मजाक उड़ाने को तो वह भी मोदी का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। बेहतर होगा कि मोदी पूछे गए सवालों के जवाब दें।'

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी पर बोले चिदंबरम, इंदिरा की तरह मानें नोटबंदी एक गलत फैसला है
  • चिदंबरम ने कहा, नोटबंदी एक ऐसा कदम जिससे 45 करोड़ लोग भिखारियों जैसे बन गए
  • पीएम राहुल के पूछे गए सवालों का जवाब दें: चिदंबरम

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi demonetisation Indira gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment