बिहार में 24 घंटे में वज्रपात से 15 की मौत, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

बिहार में 24 घंटे में वज्रपात से 15 की मौत, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

बिहार में 24 घंटे में वज्रपात से 15 की मौत, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

author-image
IANS
New Update
Lightning Photo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक कैमूर जिले में सात लोग वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए।

Advertisment

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम से मंगलवार की शाम तक यानी पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सात जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हुई है।

इस दौरान वज्रपात से कैमूर में 7, भोजपुर में 3, पटना, जहानाबाद, अरवल, रोहतास एवं औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना पर मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment