केजरीवाल सरकार का होली गिफ्ट, एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी बढ़ी, LG ने दी मंजूरी

केजरीवाल ने दावा किया था कि न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने से अकुशल, अर्धकुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में औसतन 36-37 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

केजरीवाल ने दावा किया था कि न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने से अकुशल, अर्धकुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में औसतन 36-37 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल सरकार का होली गिफ्ट, एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी बढ़ी, LG ने दी मंजूरी

अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के उस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है जिसमें न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई थी। दिल्ली सरकार ने अपने इस प्रस्ताव में न्यूनतम मजदूरी को 36 फीसद बढ़ाने का फैसला किया था।

Advertisment

इसके तहत राजधानी में न्यूनतम मजदूरी 9724 रुपये की जगह अब 13,350 रुपये हो जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर पूर्व उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग द्वारा गठित कमेटी की सिफारिशों पर विचार कर फैसला लिया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया था कि न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा के बाद अकुशल, अर्धकुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में औसतन 36-37 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

किसको कितना होगा फायदा (न्यूनतम वेतन रुपये में)
मजदूरी वृद्धि से पहले मजदूरी वृद्धि के बाद
1. अकुशल9,72413,350
2. अ‌र्द्ध-कुशल10,76414,698
3. कुशल11,83016,182

इससे पहले दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने पिछले सालर अगस्त महीने में न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्वीकार कर तत्कालीन एलजी नजीब जंग के पास भेजा था।

इसे भी पढ़ेंः LG ने लौटाई केजरीवाल सरकार की फाइल, नहीं घटेगा DTC बसों का किराया

इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए नजीब जंग ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने इस बारे में उनसे अनुमति नहीं ली थी।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली वासियों के लिए केजरीवाल सरकार करायेगी मुफ्त डायग्नोस्टिक जांच, सर्जरी भी होगी निशुल्क

Source : News Nation Bureau

kejriwal anil baijal
Advertisment