उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, 'बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए. पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों पहले DGMO ने एक RTI के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 16 सितंबर को हुई थी. मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा. मैंने आपको जो कहा है वो तथ्य है.'
यह भी पढ़ें- इंदौर में एक मंत्री के करीबी ने बीजेपी को वोट देने पर बुजुर्ग को मार डाला
हाल ही में खबर आई थी कि जम्मू स्थित एक कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें 2016 से पहले भारतीय सेना द्वारा किए गए किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन कभी भी वोट मांगने के लिए उनका इस्तेमाल नहीं किया.
Source : News Nation Bureau