एयर इंडिया और जेट एयरवेज के पायलट हुए सस्पेंड, शराब पीकर उड़ा रहा था विमान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पायलट को शराब पीने का दोषी पाया गया हो।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पायलट को शराब पीने का दोषी पाया गया हो।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
एयर इंडिया और जेट एयरवेज के पायलट हुए सस्पेंड, शराब पीकर उड़ा रहा था विमान

File Photo- Getty images

उड़ान के दौरान शराब पीने के दोषी एयर इंडिया और जेट एयरवेज के एक-एक पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। विदेश से विमान लेकर स्वदेश पहुंचने पर दोनों पायलटों को नशे में पाया गया था। जेट एयरवेज का पायलट मुम्बई से पेरिस के लिए रवाना हुआ था जिसे तीन महीने के लिए ससपेंड कर दिया गया है। वहीँ एयर इंडिया के पायलट को तीन साल के लिये ससपेंड किया गया है क्योंकि वो दूसरी बार शराब पीने के दोषी पाए गए हैं।

Advertisment

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पायलट को शराब पीने का दोषी पाया गया हो। इससे पहले 15 अगस्त 2016 को भी एयर इंडिया और जेट एयरवेज के एक-एक पायलट को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

10 अगस्त को भी शारजाह से उड़ान लेकर कालिकट पहुंचने पर एयर इंडिया के पायलट को नशे में पाया गया था। जबकि जेट एयरवेज का पायलट 3 अगस्त को उस समय शराब पीए हुए पकड़ा गया था, जब वह अबू धाबी से उड़ान लेकर चेन्नई पहुंचा था।

सामान्यतया उड़ान से पहले पायलटों को इस तरह के परीक्षण से गुजरना होता है। इसके बावजूद अगर इस तरह की घटना सामने आ रही है तो नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

Source : News Nation Bureau

pilots suspended INDIA Air India DGCA mumbai Jet Airways
Advertisment