/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/99-arvind-kejriwal-anil-baijal.jpg)
एलजी से मिले सीएम केजरीवाल (फोटो- @LtGovDelhi)
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें अपना सहयोग जारी रखने का भरोसा दिया।
बैजल ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। उन्हें संविधान के अनुसार दिल्ली के समग्र विकास और सुशासन के हित में अपने निरंतर समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया।'
यह मुलाकात सर्वोच्च न्यायालय के बुधवार के फैसले के बाद हुई है। न्यायालय के फैसले में कहा गया है कि दिल्ली में शासन की असल शक्ति चुने हुए प्रतिनिधियों के पास है।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के मुख्य फैसले में कहा गया है कि चुने हुए प्रतिनिधि व मंत्रियों की परिषद मतदाताओं के प्रति जवाबदेह है, इसलिए अपने कार्यो को प्रभावी व सक्षमता के साथ करने के लिए उनके पास उचित शक्ति होनी चाहिए।
Met Hon'ble CM @ArvindKejriwal & Hon'ble Dy. CM @msisodia . Assured them of my continued support & cooperation in the interest of good governance & overall development of Delhi as per the letter and spirit of Constitution. pic.twitter.com/veBl8rJZCU
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 6, 2018
इस आदेश से राष्ट्रीय राजधानी में शासन को नियंत्रण करने को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच खींचतान पर विराम लग गया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau