logo-image

लक्षद्वीप के LG दिनेश्वर शर्मा का निधन, PM मोदी- अमित शाह ने जताया दुख

लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज कई दिनों से दिल्ली एम्स में चल रहा था. 

Updated on: 04 Dec 2020, 06:38 PM

नई दिल्ली:

लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज कई दिनों से दिल्ली एम्स में चल रहा था. वे वर्तमान में लक्षद्वीप के 34वें प्रशासक के तौर पर काम कर रहे थे. वे 1976 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. उनके परिवार में पत्नी मंजू शर्मा, एक बेटा और बेटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है.

पीएम मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत के पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र में लंबे समय तक योगदान दिया. उन्होंने अपने पुलिसिंग कॅरियर के दौरान आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कई संवेदनशील मोर्चों को संभाला. उनके निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. ओम शांति...

अमित शाह ने भी दिनेश्वर शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी के निधन के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के एक समर्पित अधिकारी के रूप में सेवा करते हुए देश भक्ति का परिचय दिया. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति...