मुंबई के चेंबूर में आग लगाने की खबर सामने आ रही है. जनकारी के मुताबिक, इलाके की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. संगम सोसाइटी के 14 वें फ्लोर भीषण आग की लपटों से घिरा हुआ नज़र आया. तस्वीरों में जल्दी हुई बहुमंजिला इमारत से निकलता धुएं का काला गुब्बार साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो की घायल होने की खबर है. तस्वीरों में इमारत से निकलती लपटों को देखकर भीषण आग का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह हादसा रात के 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ. आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई में आग लगने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
फ़िलहाल आग लगने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने का काम और राहत बचाव का कार्य जारी है. इमारत में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. जानकारी के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया.
और पढ़ें: तमिलनाडु: गर्भवती महिला को चढ़ाया HIV पॉजिटिव खून, मद्रास HC ने अस्पताल की लापरवाही पर सरकार से मांगा जवाब
पिछले दिनों अंधेरी (पूर्व) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में लग गई थी.इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा झुलस गए थे. इस दुर्घटना के शिकार आठ लोगों में अधिकांश की मौत दम घुटने से हुई, जबकि एक शख्स की मौत अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने से हुई. दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों जबकि अन्य बचावकर्ताओं ने तीसरी और चौथे मंजिलों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए रस्सियों और साड़ियों का इस्तेमाल किया था.
Source : News Nation Bureau