महात्मा गांधी के आज भी हैं करोड़ों प्रशंसक, एक हस्तलिखित पत्र हुआ इतने में नीलाम

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी ने भारतीयों को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन के समर्थन में प्रतिदिन खादी की कताई में व्यतीत करें.

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी ने भारतीयों को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन के समर्थन में प्रतिदिन खादी की कताई में व्यतीत करें.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महात्मा गांधी के आज भी हैं करोड़ों प्रशंसक, एक हस्तलिखित पत्र हुआ इतने में नीलाम

महात्मा गांधी (फाइल फोटो)

महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया बिना तिथि वाला एक पत्र 6358 डालर में नीलाम हुआ है. गांधी ने इस पत्र में चरखे के महत्व पर जोर दिया है. यह जानकारी अमेरिका के आरआर आक्शन ने दी है. आक्शन हाउस ने एक बयान में कहा कि पत्र गुजराती भाषा में लिखा है और यह यशवंत प्रसाद नाम के व्यक्ति को संबोधित है. गांधी ने पत्र में लिखा है, 'हमें मिलों से जो उम्मीद थी वही हुआ है.'

Advertisment

उन्होंने लिखा है, 'यद्यपि आप जो कहते हैं वह सही है, सब कुछ करघे पर निर्भर करता है.' चरखे के बारे में गांधी का उल्लेख असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने उसे आर्थिक आजादी के प्रतीक के तौर पर अपनाया था.

इसे भी पढ़ेंः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कैदियों को विशेष माफी

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी ने भारतीयों को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन के समर्थन में प्रतिदिन खादी की कताई में व्यतीत करें. उन्होंने सभी भारतीयों को स्वदेशी आंदोलन के तहत ब्रिटेन निर्मित कपड़े की बजाय खादी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया.

Source : News Nation Bureau

boston letter written by gandhi Mahatma Gandhi
Advertisment