कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रहे जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) नेता और सीएम कुमारस्वामी ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सीएम कुमारस्वामी ने कहा 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से गठबंधन इस बात पर निर्भर करता है कि हमें कितना तवज्जो मिलता है।
उन्होंने कहा, 'एजेंडा साफ है। अब हम देख रहे हैं कि कांग्रेस का गठबंधन को लेकर कैसा बर्ताव रहता है।'
कुमारस्वामी का यह बयान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को अपने निजी हित छोड़कर एक साथ आना होगा।
और पढ़ें: बालिका गृह यौन शोषण मामले में बिहार सरकार के आग्रह पर CBI जांच: राजनाथ
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद जब से कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार बनी है तब से दोनों दलों के नेताओं में तनातनी बनी रहती है।
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी खुद कह चुके हैं कि वो गठबंधन में रहकर विष पी रहे हैं। उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों दलों के नेताओं में कितना मतभेद है। राज्य में कांग्रेस और जेडीएस कोटे के मंत्रियों के बीच भी टकराहट सामने आती रही है।
और पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर बोले राजनाथ सिंह, जरूरत पड़ी तो सरकार लाएगी ठोस कानून
Source : News Nation Bureau