इस दीपावली पर शहीदों को याद करें लोग: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने एक विडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा है, 'मैंने अपना #Sandesh2Soldiers भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए।'

प्रधानमंत्री ने एक विडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा है, 'मैंने अपना #Sandesh2Soldiers भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इस दीपावली पर शहीदों को याद करें लोग: पीएम मोदी

File Photo- Getty images

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो इस बार सेना को श्रद्धांजलि देते हुए दीपावली का ख़ास त्यौहार उनके नाम समर्पित करें। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि 'इस दिवाली, चलिए अपने सुरक्षा बलों,सैनिकों और बॉर्डर पर तैनात जवानों को याद करें जो लगातार हमारे देश की रक्षा करते हैं। जय हिंद।' उन्होंने कहा, 'सवा सौ करोड़ देशवासी जब सैनिकों के साथ खड़े होते हैं तो उनकी शक्ति सवा सौ करोड़ गुना बढ़ जाती है।'

Advertisment

प्रधानमंत्री ने एक विडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा है, 'मैंने अपना #Sandesh2Soldiers भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए।'

वीडियो के आखिर में प्रधानमंत्री ने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है, 'मेरे प्यारे देशवासियों, हर त्योहार में हम अपनों को याद करते हैं। इस दीपावली में हम सभी देशवासी हमारी रक्षा के लिए, हमारी सुख चैन की जिंदगी के लिए अपना जीवन खपा देने वाले सुरक्षाबलों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजें। मैंने अभी-अभी देश के जवानों को दीपावली के लिए शुभकामना संदेश भेजी है। आप भी मेरे साथ जुड़िए, सवा सौ करोड़ देशवासी अगर वीरों, जवानों, सुरक्षाबलों के साथ खड़े रहते हैं तो उनकी ताकत सवा सौ करोड़ गुना बढ़ जाती है।'

प्रधानमंत्री ने लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए अपने-अपने शुभकामना संदेशों को सुरक्षा बलों तक भेजने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

PM modi Narendra Modi Border troops Video Message
      
Advertisment