/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/02/83-Pravasi-Bharatiya-Kendra.jpg)
प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली स्थित संग्रहालय में प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता है और ना ही किसी कि जान लेना चाहता है। इस मौके पर बिना किसी का नाम लिए कहा, ''भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं है। हम दूसरों के लिए जान देने वाले लोग हैं।''
PM Narendra Modi at the inauguration function of Pravasi Bharatiya Kendra in Delhi on the occasion of #GandhiJayantipic.twitter.com/gxsxD6Xn2m
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रवासियों को केवल संख्या के लिहाज से नहीं, बल्कि शक्ति के बतौर भी देखना चाहिए। इसे केंद्र के उद्घाटन का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। गांधी जी भारत से बाहर थे, लेकिन देश की आवाज ने उन्हें वापस बुला लिया।
Let us view our diaspora not only in terms of 'Sankhya' but let us see it as 'Shakti.' : PM Narendra Modi pic.twitter.com/gEfvInDttk
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगा को लेकर उन्होंने कहा, ''योगा के जरिए ही डायविटिज पर काबू पाया जा सकता है।''