कुमारस्वामी ने कहा- किसानों की कर्जमाफी पर संदेह न करें, वैज्ञानिक तरीके से जल्द होगा फैसला

किसानों की कर्जमाफी को लेकर सवालों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही इस पर फैसला लेंगे।

किसानों की कर्जमाफी को लेकर सवालों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही इस पर फैसला लेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कुमारस्वामी ने कहा- किसानों की कर्जमाफी पर संदेह न करें, वैज्ञानिक तरीके से जल्द होगा फैसला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

किसानों की कर्जमाफी को लेकर सवालों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही इस पर फैसला लेंगे।

Advertisment

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 मई को विधानसभा में किसान संघ और संगठनों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह कृषि ऋण में छूट देने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने इससे पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

अपनी तीन दिनों के कार्यकाल में बीएस येदियुरप्पा ने किसानों का कर्ज़ माफ करने की घोषणा की थी लेकिन तीन दिन के बाद ही फ्लोर टेस्ट में विफल रहने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

कुमारस्वामी के सीएम बनने के बाद बीजेपी लगातार उनपर किसानों के कर्जमाफी का दबाव बना रही है।

किसानों की कर्ज़माफी को लेकर कुमारस्वामी ने कहा, 'किसानों की कर्जमाफी के संबंध में किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिये। मैं इसके लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं चाहता हूं कि इसे वैज्ञानिक तरीके से किया जाए ताकि उन्हें ज्यादा फायदा हो। मैं इस संबंध में काम कर रहा हूं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।'

27 मई को किसानों से आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा था कि वो इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर फैसले का ऐलान करेंगे।

और पढ़ें: अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान सरगना फज़ल उल्ला की मौत

'रेस 3' में 'हम आपके हैं कौन' का टच है : सलमान खान

Source : News Nation Bureau

farmers Kumaraswamy loan waiver
      
Advertisment