देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सफाई दी है। बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों (ओपेक) में कम उत्पादन को जिम्मेदार बताया है।
प्रधान ने कहा है कि ओपेक देशों में क्रूड ऑयल कम निकल रहे हैं जिस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही है यही कारण है कि भारत में तेल की कीमतें बढ़ रही है।
हालांकि पेट्रोलियम मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सरकार समाधान निकाल लेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधान ने कहा, 'मैं मानता हूं कि भारत में तेल की दाम बढ़ने के बाद मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। ओपेक देशों में बहुत ही कम मात्रा में तेल निकाले जा रहे हैं। जल्द ही भारत सरकार इसका समाधान निकालेगी।'
आगे उन्होंने जोड़ा, 'अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के कारण अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ना भी एक प्रमुख कारण है।' बता दें कि इस भारत में तेल की कीमतें सबसे ऊपर पहुंच चुकी है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau