तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रधान ने दी सफाई, कहा- अरब देशों में कम हो रहे हैं उत्पादन

बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों (ओपेक) को जिम्मेदार बताया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रधान ने दी सफाई, कहा- अरब देशों में कम हो रहे हैं उत्पादन

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सफाई दी है। बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों (ओपेक) में कम उत्पादन को जिम्मेदार बताया है।

Advertisment

प्रधान ने कहा है कि ओपेक देशों में क्रूड ऑयल कम निकल रहे हैं जिस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही है यही कारण है कि भारत में तेल की कीमतें बढ़ रही है।

हालांकि पेट्रोलियम मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सरकार समाधान निकाल लेगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधान ने कहा, 'मैं मानता हूं कि भारत में तेल की दाम बढ़ने के बाद मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। ओपेक देशों में बहुत ही कम मात्रा में तेल निकाले जा रहे हैं। जल्द ही भारत सरकार इसका समाधान निकालेगी।'

आगे उन्होंने जोड़ा, 'अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के कारण अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ना भी एक प्रमुख कारण है।' बता दें कि इस भारत में तेल की कीमतें सबसे ऊपर पहुंच चुकी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

OPEC Dharmendra pradhan
      
Advertisment