logo-image

यूपी : चार बच्चों की हत्या करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

यूपी : चार बच्चों की हत्या करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

Updated on: 24 Jan 2022, 10:25 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज में पिछले हफ्ते चार बच्चों की हत्या करने वाले तीन साल के तेंदुए को पकड़ लिया गया।

वन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तेंदुए को फंसाने के लिए कुछ स्थानों पर चारा लगाया था।

रविवार की शाम तेंदुए को पकड़ते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे।

कतर्नियाघाट रेंज के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आकाश दीप बधावन ने बताया कि तेंदुए को चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है। इसके बाद तय होगा कि जानवर को कहां रखा जाए।

एक वन अधिकारी ने कहा कि तेंदुए ने पहली हत्या 17 जनवरी को चार साल के लड़के आदित्य की थी। इसने दो दिन बाद 9 वर्षीय रामतेज को मार डाला। दोनों हमले कतर्नियाघाट रेंज के मोतीपुर में हुए।

तेंदुए ने दो दिन बाद फिर हमला किया और 12 साल की बच्ची को मार डाला।

तो वहीं शनिवार की शाम पांच साल के बच्चे सुहैल को घर के बाहर खींचकर ले गया।

लड़के के रोने की आवाज सुनकर उसके परिजन दौड़े और उसे बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा देखा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.