बिजनौर जिले के मौजमपुर रेलवे ट्रैक के पास डेढ़ साल के तेंदुए का शव मिला है।
तेंदुए को सोमवार को जाहिर तौर पर एक ट्रेन ने कुचल दिया था।
बिजनौर के संभागीय वनाधिकारी एम. सेमरन ने कहा, यह संभवत: ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था कि ट्रेन की चपेट में आ गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जिले में कम से कम तीन तेंदुए ट्रेन की चपेट में आ गए हैं।
बिजनौर जिला वन्यजीवों से समृद्ध है और इसकी अनुमानित आबादी 100 से अधिक तेंदुओं की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS