Advertisment

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से तेंदुए की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से तेंदुए की मौत

author-image
IANS
New Update
Leopard killed

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम कार की टक्कर में एक तेंदुआ मारा गया। एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास यह दुर्घटना हुई है। टोल के पास गुजरते वाहनों में एक कार के आगे अचानक से तेंदुआ उछलकर आया। कार की स्पीड तेज होने और वाहनों का दवाब होने के कारण अचानक तेंदुए को कार की टक्कर लगी और तेंदुआ हवा में उछल गया। मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मेरठ की ओर से पहले टोल के पास की घटना है। घटना के चस्मदीदो ने बताया कि मेरठ से टोल प्लाजा की तरफ यह दुर्घटना हुई। बस के आगे एक कार जा रही थी। कार के सामने अचानक एक जंगली जीव किनारे से हवा में उछलकर आया और कार पर हमला बोल दिया। सड़क पर वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैसे ही जंगली जीव ने कार पर हमला बोला वो कार से टकराकर दूर उछलकर गिरा। कार से जंगली जीव के टकराते ही पीछे के वाहनों को भी इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। इसके बाद राहगीरों ने देखा तो मरा हुआ जंगली जीव तेंदुआ था, जो कार की टक्कर लगने से मौके पर ही मर गया। राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

गाजियाबाद एसडीओ सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद है। एसडीओ का कहना है कि वाहन से हिट के कारण तेंदुए की मौत हुई है। डेडबॉडी को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया यही कह सकते हैं कि तेंदुआ एक्सप्रेसवे के किनारे खेतों से ही यहां तक पहुंचा है, बाकी जांच के बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।

एक्सीडेंट में मारा गया तेंदुआ मेरठ का माना जा रहा है। पिछले 10 दिनों से जो तेंदुआ मेरठ में लगातार घूम रहा था। वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा था। माना जा रहा है कि यही तेंदुआ खेतों के रास्ते एक्सप्रेसवे तक पहुंचा।

मेरठ में पिछले 10 दिनों से लोग तेंदुए की दहशत में हैं। पहले तेंदुआ आरवीसी सेंटर कैंट में देखा गया। इसके बाद मेरठ जाग्रति बिहार के कीर्ति पैलेस मे नाले के किनारे तेंदुआ नजर आया। लखमी बिहार में दोपहर के समय तेंदुआ देखा गया। फिर जाग्रति बिहार बीडीएस स्कूल के पास तेंदुआ देखा गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment