उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे शनिवार शाम को तेंदुए के हमले में एक बच्ची घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धामपुर तहसील क्षेत्र के मिलक जहांगीराबाद गांव में 7 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
बच्ची की पहचान निवासी मिलक जहांगीराबाद बबलू सिंह की बेटी अवनी सात वर्षीय रूप मे हुई। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र धामपुर ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे चिंता जनक हालत मे विशेष इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया है।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS