जम्मू-कश्मीर में ऑर्टिकल 370 मामले पर वामदलों का प्रदर्शन

राजा ने कहा कि इसके विरोध में वामदलों के आह्वान पर बुधवार को आयोजित किये गये देशव्यापी आंदोलन के तहत दिल्ली में शांतिमार्च का आयोजन किया गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में ऑर्टिकल 370 मामले पर वामदलों का प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने और राज्य के विभाजन के खिलाफ वामदलों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया. माकपा और भाकपा सहित अन्य वामदलों ने मंडी हाउस संसद मार्ग तक पैदल मार्च किया. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी राजा, भाकपा के राज्यसभा सदस्य बिनॉय विश्वम, माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया.

Advertisment

राजा ने कहा कि संविधान से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू कश्मीर का विभाजन कर केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित करने के सरकार के फैसले से संविधान, लोकतंत्र और संघीय ढांचे की हत्या हुयी है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में वामदलों के आह्वान पर बुधवार को आयोजित किये गये देशव्यापी आंदोलन के तहत दिल्ली में शांतिमार्च का आयोजन किया गया. 

यह भी पढ़ें-आपरेशन-370 के बाद जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लोगों से इस अंदाज में मिले NSA अजीत डोभाल, देखें Video

येचुरी ने कहा कि सरकार ने तीन साल पहले कश्मीर के मामले में कोई भी फैसला करने से पहले सभी पक्षकारों से पर्याप्त विचार विमर्श करने का वादा किया था. लेकिन अब सरकार ने विचार विमर्श की प्रक्रिया में शामिल होने वाले पक्षकारों को जेल में डाल दिया और समूचे इलाके की संचार सेवायें ठप कर इसे देश के अन्य इलाकों से अलग कर दिया. येचुरी ने कहा कि यह न सिर्फ संघीय व्यवस्था बल्कि भारत की एकता और अखंडता के लिये चेतावनी है.

यह भी पढ़ें-JK से आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, दो भारतीय कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक

HIGHLIGHTS

  • 370 पर वाम दलों का प्रदर्शन
  • कश्मीर में सरकार ने 370 पर लिया बड़ा फैसला
  • वामदलों ने बुधवार को किया प्रदर्शन

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Protest of Left Parties Left parties Left Parties Protest on 370 Jammu and Kashmir
      
Advertisment