यूपी विधानसभा चुनाव: साथ मिलकर लड़ेंगे वाम दल, 105 उम्मीदवारों का ऐलान

सपा, बसपा और भाजपा से टक्कर लेने के लिए वाम दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सूबे की 140 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले वामपंथी दलों ने आज 105 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बाकि 35 सीटों पर वामपंथी दल बाद में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव: साथ मिलकर लड़ेंगे वाम दल, 105 उम्मीदवारों का ऐलान

फाइल फोटो

सपा, कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य दलों से टक्कर लेने के लिए वाम दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सूबे की 140 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले वामपंथी दलों ने आज 105 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बाकि 35 सीटों पर वामपंथी दल बाद में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

Advertisment

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यालय पर रविवार को सूबे के 6 वामपंथी दल पहली बार एक साथ आए और उप्र विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का ऐलान किया। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन, एसयूसीआई (सी), फारवर्ड ब्लाक तथा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की अंधाधुंध जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई, गरीबी, भुखमरी तथा बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। वहीं बड़े बड़े धन्नासेठों और मंत्रियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। वाम नेताओं ने कहा कि नोटबंदी भी इसी नीति का परिणाम है। जिसमें आम आदमी को निचोड़कर कारपोरेट मुनाफे का इंतजाम किया गया।

वहीं सपा सरकार पर वार करते हुए वाम दल नेता डा. गिरीश ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां भी ऐसी ही रहीं जिससे प्रदेश के किसानों, मजदूरों तथा गरीबों का भला नहीं हुआ। सपा के झगड़े पर उन्होंने कहा कि यह फैमिली ड्रामा है। सपा परिवार जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है। पिता-पुत्र का झगड़ा केवल ड्रामा है।

वाम नेताओं ने कहा कि जनता को तबाह करने वाली तथाकथित विकास की नीतियों के मामले में उप्र. की सपा सरकार और कांग्रेस तथा अन्य दल भी भाजपा तथा मोदी सरकार से अलग नहीं हैं। इन नीतियों के कारण जनता के भूमि, भोजन और रोजगार और जीने के अधिकार पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं।

वामपंथी नेताओं ने कहा कि एकमात्र वामपंथी दल ही एक विश्वसनीय ताकत हैं। इतिहास गवाह है कि सिर्फ सत्ता के लिए एक दूसरे का विरोध करने वाली पार्टियां साम्प्रदायिकता की चुनौतियों का मुकाबला नहीं कर सकतीं। वामपंथी दल उत्तर प्रदेश में जनता के मुद्दों, जनतंत्र, धर्मनिरपेक्षता की रक्षा तथा साम्प्रदायिकता के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन्हीं ताकतों के खिलाफ हम एक हुए हैं और हमें उम्मीद है कि साम्प्रदायिकता, जातिवाद, अवसरवाद तथा जनविरोधी नीतियों से ऊब चुकी जनता इस बार वामपंथ के साथ खड़ी होगी। वाम नेताओं ने कहा कि वामपंथी दल 140 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जिनमें से 105 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा आज की जा रही है। 35 सीटें बाद में घोषित की जायेंगी।

HIGHLIGHTS

  • सपा, भाजपा और कांग्रेस से टक्कर लेने के लिए वाम दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है
  • उत्तर प्रदेश की 140 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले वामपंथी दलों ने 105 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी
  • बाकी 35 सीटों पर वामपंथी दल बाद में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे 

Source : News State Buraeu

Left parties uttar-pradesh-assembly-elections
      
Advertisment