ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने शुक्रवार को चीनी स्मार्टफोन कंपनी लीईको के ली2 के साथ ग्राहकों के लिए कई आकर्षक उपहारों की घोषणा की है। इसमें ग्राहकों को मुफ्त जियो सिम की होम डिलिवरी की जाएगी।
इस पेशकश में ली2 के 64 जीबी और 32 जीबी मॉडल पर 10 फीसदी की छूट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पमेंट करने पर दी जा रही है। जेट एयरवेज की उड़ान (इकोनामी क्लास) बुक करने पर टिकट पर आठ फीसदी की छूट दी जा रही है और जियो सिम की मुफ्त होम डिलिवरी भी की जाएगी।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि 300 भाग्यशाली ग्राहकों को ली2 के 64 जीबी के संस्करण की खरीद पर एक अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्हें मुफ्त में एक सीडीएलए हेडसेट दिया जाएगा।
ली2 में 5.5 इंच का एचडी डिस्पले है, साथ ही स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। लीईको ने हाल में स्नैपडील पर 64जीबी मॉडल की बिक्री शुरू की है।
Source : IANS