/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/25/15-ratantata.png)
टाटा संस से सायरस मिस्त्री को हटाने के जाने बाद रतन टाटा ने अपने एक बयान में कहा कि मेरी नियुक्ति सिर्फ कुछ समय के लिए हुई है। कुछ समय के बाद नया चेयरमैन देखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने टाटा की ग्रुप कंपनियों को अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- सायरस मिस्त्री टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये गये, अगले चार महीने के लिए रतन टाटा होंगे अंतरिम चेयरमैन
टाटा के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने अपने ग्रुप कंपनियों के सीईओ को संबोधित करते हुए अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहा। रतन टाटा ने कहा कि 'ग्रुप कंपनियों का शीर्ष नेतृत्व में हुए बदलाव पर सोचने की बजाय अपने काम पर फोकस करना चाहिए'। 'मेरी बहाली शार्ट टर्म के लिए हुई है, नया नेतृत्व आपको जल्दी देखने को मिलेगा'।
ग्रुप के चेयरमैन पद से हटने के बाद साइरस मिस्त्री को टाटा की प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, इंडियन होटल्स, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज और टाटा पावर का चेयरमैन पद भी छोड़ना होगा।
Ratan Tata @RNTata2000 says my appointment is for short term; new leadership will be in place soon. (File pic) pic.twitter.com/z4Tb2EVhC5
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2016
सोमवार को टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री को उनके पद से हटा दिया गया था। ये फैसला सोमवार को टाटा संस की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। जिसमें अगले चार महीने तक रतन टाटा अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है।
Leaders of group companies should focus on businesses without being concerned about change in top leadership: Ratan Tata @RNTata2000.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2016
साथ ही अगले चैयरमैन के चुनाव के लिए चयन समिति बना दी गई है। चयन समिति में रतन टाटा, वेणु श्रीवनिवासन ,अमित चंद्रा,रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्या शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau