/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/bsp-16.jpg)
Tamil Nadu BSP president Armstrong( Photo Credit : social media)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार की शाम खुलेआम बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई. तीन बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए. हत्या को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए. इस हाई प्रोफाइल मामले में अब तक आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि आरोपियों के तार आर्कोट सुरेश गैंग से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, BSP प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है.
हत्या में धारदार हथियारों का उपयोग किया गया
बीते साल ही चेन्नई में आर्कोट सुरेश नामक हिस्ट्रीशीटर का मर्डर हुआ था. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में अब तक 8 आरोपी या तो आर्कोट सुरेश के रिश्तेदार हैं या फिर गिरोह के मेंबर हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है. चेन्नई पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच को लेकर दस टीमें गठित की गई हैं. अपराधियों को सामने लाने की कोशिश हो रही है. आरोपियों से पूछताछ करके हत्या का मकदस जानने की कोशिश हो रही है. हत्या में धारदार हथियारों का उपयोग किया गया.
ये भी पढ़ें: 'अच्छा हुआ बॉल बैठ गया, वरना मैं...', सूर्या के कैच पर रोहित का फनी स्टेटमेंट वायरल
पकड़े गए संदिग्धों में पोन्नई बाला,रामू, थिरुवेंगदम, थिरुमलाई, सेल्वाराज, मणिवन्नन, संतोष, अरुल हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 5 जून की शाम 7 बजे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष का बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर इलाके में घर के नजदीक दोस्त से बातचीत में मशगूल थे. तभी शाम को सात बजे हथियारों से लैस तीन बाइकों पर सवार बदमाशों ने आर्मस्ट्रांग पर हमला कर दिया. घटनास्थल से बड़ा चाकू बरामद किया गया है.
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे
आपको बता दें कि पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग ने 2006 के स्थानीय निकाय चुनावों में शहर के एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे. 2011 में आर्मस्ट्रांग विधानसभा चुनाव लड़ा था. वे कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में डीएमके के एमके स्टालिन से हार गए.
Source : News Nation Bureau