'हिंदू टेरर' की साजिश के दावे पर वकील उज्ज्वल निकम ने लगाई मुहर

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की पुस्तक 'Let Me Say It Now' में हिंदू आतंकवाद की साजिश वाले खुलासों के बाद से बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी इसे लेकर आमे सामने हैं. वहीं सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने इस दावे पर मुहर लगाई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
'हिंदू टेरर' की साजिश के दावे पर वकील उज्ज्वल निकम ने लगाई मुहर

उज्ज्वल निकम( Photo Credit : फाइल फोटो)

26/11 के मुंबई हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इसे 'हिंदू आतंकवाद' का रूप देने की पूरी साजिश रच रखी थी. आतंकियों की पहचान हिंदू बनाने के लिए उनके नकली आईडी कार्ड तैयार किए गए. इसके अलावा जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के हाथ में कलावा भी मिला था. राकेश मारिया के इन दावों का इस मामले से जुड़े विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने भी खिलासा किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की PM मोदी से शाम 5.30 बजे बैठक, होगी अहम घोषणा

राकेश मारिया की किताब में उन दावों के बाद बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. मारिया की पुस्तक 'Let Me Say It Now' में हिंदू आतंकवाद की साजिश वाले खुलासों के बाद बीजेपी नेताओं ने दिग्विजिय सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का गुप्तचर बता दिया था. इस पर दिग्विजय सिंह आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह आईएसआई के एजेंट हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः होली पर घर जाने को नहीं मिला रिजर्वेशन? चल रहीं ये SPECIAL TRAINS, देखें लिस्ट

कांग्रेस नेताओं पर 'हिंदू आतंकवाद' टर्म गढ़ने का आरोप
दरअसल पूरी लड़ाई कांग्रेस के 'हिंदू आतंकवाद' शब्द के इस्तेमाल के बाद सामने आई थी. मुंबई हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर उंगली उठाई थी और बजरंग दल पर आईएसआई से पैसे लेने का आरोप लगाया था. इसके अलावा यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे कांग्रेस नेता सुशील शिंदे और पी. चिदंबरम पर 'भगवा आतंकवाद' या 'हिंदू आतंकवाद' का टर्म गढ़ने और आतंकवाद में हिंदुओं की भी संलिप्तता गलत तरीके से साबित करने की कोशिश करने के आरोप लग चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः मुस्लिम युवक बनेगा लिंगायत मठ का मुख्य पुजारी, पिता ने दान की थी जमीन

मारिया को उज्ज्वल निकम का समर्थन
26 नवंबर, 2008 के मुंबई हमले के केस में सरकारी वकील की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम ने भी पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के दावों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास से जो आईडी मिली थीं उनमें हिंदू नाम दर्ज थे. मुंबई कोर्ट में दिए कसाब के बयान से साबित हो गया था कि 10 दोषियों के पास 10 फर्जी आईडीज थे. उज्ज्वल निकम से यह दावा किया कि हमने कोर्ट के सामने इसे साबित किया था. उन्होंने आगे कहा, 'कसाब ने कहा था कि उसे मिलिट्री ट्रेनिंग देने वाले काफा ने हमलावरों से कहा था कि उन्हें 10 फर्जी आईडीज दिए जाएंगे. इसका इस्तेमाल पुलिस को गुमराह करने के लिए किया जाना था.

Source : News Nation Bureau

Ujjawal Nikam Mumbai Attack Mumbai Attack Kasab Mumbai Police Hindu Terror Rakesh Maria
      
Advertisment