logo-image

कानपुर में हत्या के आरोप में वकील गिरफ्तार

कानपुर में हत्या के आरोप में वकील गिरफ्तार

Updated on: 19 Dec 2021, 10:35 AM

कानपुर:

वकील तरु अग्रवाल को अधिवक्ता गौतम दत्त की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दत्त को जिला अदालत परिसर में कानपुर बार एसोसिएशन (केबीए) के चुनाव के दौरान गोली मार दी गई थी।

बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द होने के बाद जिला अदालत परिसर में स्थित शताब्दी गेट के बाहर शाम को फायरिंग हुई थी।

अधिवक्ता दत्त के पेट में गोली लग गई थी। देर रात लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दत्त की मौत की खबर फैलते ही वकीलों ने हंगामा किया और आक्रोशित भीड़ को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्राथमिकी में अग्रवाल का नाम लेने वाली पीड़ित की मौसी संगीता द्विवेदी की शिकायत पर शनिवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया।

उसने आरोप लगाया कि अग्रवाल ने पुरानी दुश्मनी के चलते दत्त की हत्या की थी।

पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अधिवक्ताओं से पूर्ण सहयोग की अपील की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.