Advertisment

एक देश एक चुनाव पर 7 जुलाई को लॉ कमीशन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कानून मंत्री ने कहा- स्थिर होनी चाहिए चुनावी प्रक्रिया

सभी बड़े राजनीतिक दलों के साथ विधि आयोग (लॉ कमीशन) पीएम मोदी की वन नेशन वन इलेक्शन योजना पर विचार-विमर्श करने जा रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एक देश एक चुनाव  पर 7 जुलाई को लॉ कमीशन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कानून मंत्री ने कहा-  स्थिर होनी चाहिए चुनावी प्रक्रिया

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

Advertisment

देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर बहस जारी है सभी बड़े राजनीतिक दलों के साथ विधि आयोग (लॉ कमीशन) पीएम मोदी के 'वन नेशन वन इलेक्शन' योजना पर विचार-विमर्श करने जा रही है

लॉ कमीशन ने इस पर 7-8 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पिछली बार इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

किसी भी राजनीतिक पार्टी ने चुनाव एक साथ करने पर लॉ कमीशन के कार्य पत्र का जवाब नहीं दिया था।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बार-बार चुनाव होने के कारण जनता का काफी पैसा काफी इस पर खर्च होता है। चुनाव के दौरान अधिकारियों की पोस्टिंग से शासन व्यवस्था भी प्रभावित होती है

एक राष्ट्र एक चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारा लोकतंत्र 70 साल पुराना है चुनावी प्रक्रिया में स्थिरता होनी चाहिए लॉ कमीशन की सिफारिशों का इंतज़ार करना चाहिए

और पढ़ें: आखिर हमें क्यों चाहिए 'एक देश, एक चुनाव', जानें सभी पहलू

सरकार की 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की अवधारणा को आकार देने की कोशिश करते हुए विधि आयोग ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश की थी।

आयोग ने चुनाव को 2019 से चुनाव दो चरणों में कराने के सुझाव दिए। दस्तावेज में कहा गया था कि 2024 में दूसरे चरण का चुनाव एक साथ हो सकता है। दस्तावेज में संविधान और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी दिया गया है।

बीजेपी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), टीएमसी, बीएसपी और एनसीपी चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियां हैं।

बता दें कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भी इसके लिए तैयार है।

और पढ़ें: बारिश के आसार के बीच 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

Source : News Nation Bureau

one nation one election ravishankar prasad
Advertisment
Advertisment
Advertisment