तीन तलाक के मुद्दे पर विधि आयोग ने राजनीतिक दलों से मांगी राय

विधि आयोग ने तीन तलाक सहित कई मुद्दो पर राजनीतिक दलों को प्रश्नावली भेजी है और उनसे 21 नवंबर तक अपनी राय भेजने के लिए कहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तीन तलाक के मुद्दे पर विधि आयोग ने राजनीतिक दलों से मांगी राय

सांकेतिक चित्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से राय मांगी है। आयोग ने उसने इस विषय पर बातचीत के लिए उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। आयोग ने इस विषय पर राजनीतिक दलों को प्रश्नावली भेजी है और उनसे 21 नवंबर तक अपनी राय भेजने के लिए कहा है।

Advertisment

प्रश्नावली में आयोग ने पूछा है कि क्या तीन बार तलाक कहने की प्रथा खत्म की जानी चाहिए, क्या समान नागरिक संहिता ऐच्छिक होनी चाहिए, जैसे कई संवदेनशील मुद्दे पर राय मांगी गयी है।

विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डॉ बी एस चौहान ने सभी राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में कहा है, ''आयोग कई दौर की चर्चा के बाद यह समझने के लिए एक प्रश्नावली तैयार की है कि आम लोग समान नागरिक संहिता के बारे में क्या महसूस करते हैं?''

उन्होंने लिखा, ''चूंकि राजनीतिक दल किसी भी सफल लोकतंत्र का आधार है इसलिए इस प्रश्नावली के में सिर्फ उनकी राय ही नहीं बल्कि इससे संबंधित उनके विचार भी बहुत महत्वपूर्ण है।''

Source : News Nation Bureau

Law Commission Triple Talaq Civil Code
      
Advertisment